शौर्य ग्रीन टावर्स में आबकारी विभाग की रेड

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:54 PM (IST)

जालंधर(बुलंद): स्थानीय सूर्या एन्क्लेव के साथ लगते शौर्य ग्रीन टावर्स में आज आबकारी विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर बी.के. विरदी की अगुवाई में विभागीय टीम ने रेड की। 

जानकारी देते विरदी व ए.ई.टी.सी. पवनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शौर्य ग्रीन टावर्स में लंबे समय से फ्लैट बिना पूरा टैक्स चुकाए व जी.एस.टी. की चोरी कर बेचे जा रहे हैं। इसके चलते शौर्य ग्रीन टावर्स तथा उक्त कंपनी की ज्वाइंट कंपनियों यूनाइटेड बिल्डर्ज व नवीनों बिल्डर्ज के दफ्तरों में रेड की गई। विरदी ने बताया कि उक्त रेड में उन्होंने कंपनी के अधिकारियों के पूछताछ की और 2 कम्प्यूटर सी.पी.यू., कुछ मोबाइल व कई फाइलें तथा अन्य कागजात जब्त किए हैं। 4-5 घंटे चली उक्त रेड में कंपनी की दर्जनों फाइलों की जांच की गई। इसके अलावा विभाग के अधिकारियों ने उक्त टावर में रहने वाले कुछ फ्लैट होल्डरों से भी बात की व उनके बयान दर्ज किए।

Vaneet