एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 सर्च अभियान को दिया अंजाम

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 01:30 AM (IST)

पंजाब डेस्क,(सेठी) : एक्साइज विभाग की टीम लुधियाना ने सतलुज के नजदीक गांव में तीन कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में लाहन पकड़ कर नष्ट की गई। यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर एक्साइज (पटियाला जोन) परमजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर की गई, जबकि मामले की अगुवाई असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज (वेस्ट रेंज) हरसिमरत कौर ग्रेवाल ने की। इस दौरान एक्साइज ऑफिसर वेस्ट दीवान चंद, अमित गोयल, एक्साइज इंस्पेक्टर करमजीत सिंह चीमा, हरदीप सिंह बैंस, राजन सहगल व एक्साइज पुलिस लुधियाना कार्रवाई के दौरान शामिल रही। अधिकारियों ने बताया कि पहला सर्च ऑपरेशन सतलुज नदी के नजदीक गांव बुडेवाल, शेरेवाला में की गई।

कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को प्लास्टिक तरपाल व डिग्गी में 45 हजार लीटर लाहन पकड़ी, जिसको अधिकारियों द्वारा मौके पर ही नदी तट पर नष्ट कर दिया गया। इसके साथ 50 अवैध शराब की बोतलें भी बरामद हुई, साथ ही 2 बड़े लोहे के ड्रम, 80 किलोग्राम गुड़, लकड़ी, प्लास्टिक पाइप मिली। वहीं दूसरी कार्रवाई गांव बहादुरके, भगिआन, कन्यां में की गई, जहां से 55400 लीटर लाहन प्लास्टिक तरपाल व डिग्गियों से बरामद हुई और मौके पर ही नष्ट कर दी गई, 3 लोहे के बड़े ड्रम, 1 एल्युमीनियम बरतन, 4 पाइप, 200 किलों लकड़ी व पल्स्टिक पाइप बरामद की गई।

तीसरी कार्रवाई गांव राजापुर, भोलेवाल जदीद में की गई, जहां एक्साइज इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह, मनदीप सिंह शामिल रहे, इस दौरान लगभग 1900 लीटर लाहन तरपाल व डिग्गी से बरामद की गई। जिसे नदी के बहार नष्ट कर दिया गया। शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

News Editor

Parveen Kumar