विधानसभा उपचुनाव के 48 घंटे पहले तक एक्जिट पोल पर पाबंदी

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 07:23 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सहित देश के अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर 26 से 28 मई तक एक्जिट पोल पर पाबंदी लागू रहेगी। 

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करूणा राजू ने यहां बताया कि उपचुनाव संबंधी चुनाव आयोग की ओर से जारी हिदायतेें जालंधर जिला चुनाव कार्यालय को जारी कर दी गईं। मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद किया जाएगा तथा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने के लिए आए हुए राजनीतिक नेताओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र से बाहर जाना होगा। 

उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126ए के अनुसार 26 मई को शाम साढ़े छह बजे से 28 मई को शाम साढ़े छह बजे तक कोई भी एक्जिट पोल नहीं दिखाया जाएगा तथा न ही प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा अन्य किसी संचार साधन के जरिए एक्जिट पोल दिखाया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव वाले क्षेत्रों में चुनाव से 48 घंटे पहले एक्जिट पोल अथवा नतीजे या सर्वेक्षण भी नहीं दिखाया जाएगा।

Vaneet