PSPCL की तरफ से  उपभोक्ताओं की सुविधा में विस्तार, इस बिजली काल सैंटर में बढ़ाई प्रतिनिधियों की गिनती

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 03:01 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पी. एस. पी. सी. एल.) की तरफ से उपभोक्ताओं की सुविधा में और वृद्धि करते हुए लुधियाना के जनता नगर बिजली कॉल सैंटर में प्रतिनिधियों की संख्या में विस्तार किया गया है। इसके साथ यहां मौजूद ग्राहक प्रतिनिधियों की संख्या 40 से बढ़ाकर 60 हो गई है, जिसे डायरैक्टर डिस्ट्रीब्यूशन इंज. डी. पी. एस. ग्रेवाल की तरफ से आज लोगों को समर्पित किया गया। 

इस मौके पर ग्रेवाल ने बताया कि उपभोक्ताओं  की सुविधा के मद्देनज़र 31.01 लाख रुपए की लागत के साथ इस बिजली काल सैंटर में मौजूद सीटों को 40 से बढ़ा कर 60 कर दिया गया है। इसके साथ 11 केवी और 66 केवी ट्रांसमिशन सिस्टम और मज़बूत होगा। 

वहीं अब चौड़ा बाज़ार काल सैंटर की 60 सीटों को मिलाकर 1912 काल सैंटर पर कुल 120 सीटें हो जाएंगी। उन्होंने खुलासा किया कि पिछले एक महीने दौरान कई गंभीर ट्रांसमिशन संबंधित काम को अंजाम दिया गया है, जिसमें पिछले कई सालों से लटका हुआ 220 केवी सब स्टेशन मलेरकोटला की 66 केवी लाईन के 7.5 किलोमीटर लम्बे सैकेंड सर्किट का काम था।

Content Writer

Vatika