होशियारपुर के गांव में धमाका! आवाज सुन सहमे लोग

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:21 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): बीते दिनों से पाकिस्तान द्वारा नापाक हरकतें की जा रही हैं। पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से भारत पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसके तहत ही होशियारपुर जिले के गांव संगरां में भी आज सुबह एक धमाका हुआ। इसके बाद जैसे ही सुबह हुई तो गांव वासियों ने देखा कि उनके गांवों के बाहर एक मिसाइल का टुकड़ा गिरा है।  

गांव वासियों ने तत्काल इसकी सूचना टांडा पुलिस थाने को दी। मौके पर पहुंची टांडा थाना पुलिस ने मिसाइल के टुकड़े को कब्जे में ले लिया है। एस.एच.ओ. टांडा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले संदरा के में कोई संदिग्ध चीज है तो उन्होंने मौके पर आकर देखा तो उन्होंने देखा कि यह मिसाइल का टुकड़ा है।

उन्होंने कहा कि इसे अपने कब्जे में ले लिया गया है और केन्द्रीय बलों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है तथा इसे उन्हें सौंप दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने गांव वासियों से अपील की है कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध नजर आए तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें और कम से कम घर से बाहर निकलें ताकि सभी सुरक्षित रह सकें।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News