अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग करने वाला गिरोह बेनकाब, 1 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 10:06 PM (IST)

खन्ना(कमल/संजय गर्ग): खन्ना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों दौरान मैच फिक्सिंग करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों में एक जालंधर का है।  

जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख ध्रुव दहिया ने बताया कि असामाजिक तत्वों को काबू करने के लिए शुरू की मुहिम तहत एस.पी.(आई.) जसवीर सिंह के नेतृत्व में डी.एस.पी.(आई) जगविन्द्र सिंह चीमा, सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना के इंचार्ज इंस्पैक्टर बलजिन्द्र सिंह व सहायक थानेदार करमजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली की भारत व अफगानिस्तान क्रिकेट मैच दौरान हरजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी भगवानपुरा रोड समराला के मकान के चौबारे में प्रदीप कुमार दुआ उर्फ दीपा निवासी खन्ना, ज्योति निवासी फाजिल्का, अंकुर निवासी जालंधर, निखल निवासी लुधियाना मिनी एक्सचेंज लगाकर मोबाइल फोनों के माध्यम से भोले-भाले लोगों से दड़ा-सट्टा द्वारा थोड़े पैसों में ज्यादा का लालच देकर इस मैच पर पैसे लगवाकर ठगी मार रहे हैं। यदि अभी रेड की जाए तो उक्त व्यक्ति काबू में आ सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि सूचना पक्की होने पर सी.आई.ए. स्टाफ के सहायक थानेदार करमजीत सिंह द्वारा पुलिस पार्टी सहित घर में छापेमारी करके कथित आरोपी प्रदीप कुमार दुआ उर्फ दीपा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे में से क्रिकेट मैच पर दड़ा-सट्टा लगाने वाला सामान एक मिनी एक्सचेंज, 30 मोबाइल फोन सैट, 24 लीडें, 2 माइक्रोफोन, 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 1 वाई-फाई मॉडम, 1 डीकोडर, 1 एल.सी.डी. स्क्रीन व 6 रजिस्टर जिस पर मैच फिक्सिंग संबंधित लिखा जाता था, बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड और गैंबलिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है और खन्ना पुलिस द्वारा अन्य फरार कथित आरोपियों की सक्रियता से खोज की जा रही है।

Vaneet