गुरुद्वारा साहिब में हो रहे गलत कार्यों का पर्दाफाश, रात के समय कार में 2 महिलाए आई और फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 10:58 AM (IST)

जैतो(जिंदल, सतविन्दर, गुरमीत) : ऐतिहासिक गुरुद्वारा गंगसर साहिब में हो रहे गलत कार्यों का पर्दाफाश होने के बाद गांव निवासियों में रोष बढ़ गया है। गुरद्वारा साहिब के ही कुछ सेवादारों भाई सुखमंदर सिंह (हाल ड्यूटी श्री आनंदपुर साहिब), लखवीर सिंह सेवादार, गुरबाज सिंह सेवादार की तरफ से गलत कार्य किए जाने की जानकारी मिली। जब इस कार्य संबंधी संगत को पता चला तो उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर को सूचित किया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब की रिहायश में 7 जून को सेवादार रात के समय कार में 2 महिलाओं को गलत काम के लिए लेकर आए थे। शिकायत के आधार पर आज गुरुद्वारा साहिब में अमृतसर से जांच पड़ताल करने के लिए एक टीम पहुंची हुई थी। पुलिस की मौजूदगी में टीम ने गुरुद्वारा साहिब में बने हुए पवित्र कुएं में से शराब की बोतलें, मीट की हड्डियां, कंडोम आदि बरामद किए। इस मौके पर संगत मांग कर रही थी कि दोषियों को तुरंत ही डिसमिस किया जाए। खबर मिलने तक संगठनों की तरफ से संघर्ष जारी था और अमृतसर से आई हुई टीम पर दबाव बनाया जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News