पंजाब पुलिस ने अपने ही मुलाजिम को किया गिरफ्तार, DGP ने किया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 03:49 PM (IST)

बटाला : बटाला पुलिस ने अमेरिका स्थित गुरदेव जस्सल द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ करके एक बड़ी सफलता हासिल की है और एक सहायक सब इंस्पेक्टर सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्विटर के माध्यम से दी है। गौरव यादव ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चार फरवरी को जस्सल के साथियों ने कलानौर स्थित कारोबारी के पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की थी।
लगातार धमकी भरे कॉलों और एक करोड़ रुपये की मांग के बाद कारोबारी ने आखिरकार 11 फरवरी को 50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। उन्होंने कहा कि तकनीकी जांच के आधार पर ए.एस.आई. सुरजीत सिंह और अंकुश मैनी को जबरन वसूली के पैसे इकट्ठा करने और बांटने में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
डी.जी.पी. यादव ने कहा कि जस्सल का गिरोह धमकियों और भुगतान के लिए विदेशी नंबरों का इस्तेमाल करता था। इससे यह सुनिश्चित हो गया कि जबरन वसूली की रकम कई बिचौलियों के माध्यम से भेजी जाती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 83 लाख रुपये, अवैध हथियार और लग्जरी कारें बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने तथा राज्य में शांति एवं सद्भावना बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here