नगर निगम में DC रेट पर F&CC का फर्जी एजेंडा बनाने के मामले में बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 10:50 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम में डी.सी. रेट पर सफाई कर्मी रखने के लिए एफ एंड सी.सी.का फर्जी एजेंडा बनाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि यह मुलाजिम अब तक काम कर रहे हैं। इस मामले में पूर्व कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा पिछले साल जुलाई के दौरान एजेंडा ब्रांच का कंट्रोल सम्भालने वाले बेलदार बंटी को सस्पेंड करने के साथ ही एडिशनल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए गए थे।
इस संबंध में पेश की गई रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि एफ एंड सी सी द्वारा किसी अन्य काम के लिए पास किए गए प्रस्ताव के नंबर के साथ ही मुलाजिमों द्वारा डी सी रेट पर सफाई कर्मी रखने के लिए फर्जी एजेंडा तैयार किया गया था जिसके मद्देनजर कमिश्नर द्वारा हेल्थ ऑफिसर व सेनेटरी इंस्पेक्टरों सहित हेल्थ ब्रांच के कई मुलाजिमों को चार्जशीट जारी करके उनसे फर्जी दस्तावेज के दम पर उक्त मुलाजिमों को रिलीज की गई सैलरी की रिकवरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच यह बात सामने आई है कि एफ एंड सी सी का फर्जी एजेंडा बनाने का खुलासा होने के बाद भी उक्त मुलाजिमों को काम से नही हटाया गया था। जो मुलाजिम अब सैलरी का क्लेम कर रहे हैं, जिसे लेकर कमिश्नर द्वारा जोनल कमिश्नरों को वेरीफिकेशन करने के लिए बोला गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here