नाकाम हुई लूट की वारदात, खाली हाथ लौटे लुटेरे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 03:19 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि धर्मपाल सिंह): स्थानीय धनौला रोड पर पंजाब एंड सिंध बैंक के ए.टी.एम को देर रात अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से गैस कटर के साथ काट कर लूटने की कोशिश की परन्तु वह नाकाम रहे। जानकारी अनुसार देर रात अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से पहले गैस कटर की मदद के साथ ए.टी.एम. के ताले काटे गए और शटर को भी गैस कटर के साथ काटा गया। ए.टी.एम. लूटने की नीयत के साथ आए व्यक्ति ए.टी.एम. अंदर लूट करने में नाकामयाब रहे। थाना सीटी-2 के एस.एच.ओ. जगदेव सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः नशे की लत पूरी करने के लिए इलेक्ट्रीशियन बना चोर, ऐसे करता था चोरी

उन्होंने बताया कि ए.टी.एम. और नजदीक के दूसरे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जिससे आरोपियों को जल्द काबू किया जा सके। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से देर रात गैस कटर के साथ ए.टी.एम. के ताले और शटर को जरूर काटा गया है परन्तु ए.टी.एम. को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और न ही कोई नकदी चोरी की है। उन्होंने कहा कि बैंक मैनेजर अमित आनंद के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि एस.एस.पी. अलका मीना के निर्देशों मुताबिक शहर में रात समय पुलिस की गश्त बढ़ाई जा रही है जिससे गैर-कानूनी वारदातों को रोका जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila