अब टीका निर्माता ‘मॉडर्ना’ के बाद इस कंपनी ने भी पंजाब को सीधे टीके देने से किया इंकार
punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 07:27 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस संकट के बीच पंजाब को एक और बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार को कोविड टीका निर्माता फाइजर ने भी वैक्सीन देने से इंकार कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में वैक्सीनेशन की खुराकों की कमी के चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद अपने स्तर पर इनको खरीदने का मन बनाया था।
लेकिन अब फाइजर कंपनी ने भी इससे इंकार कर दिया है। इससे पहले कोविड टीकों की निर्माता ‘मॉडर्ना’ कंपनी ने पंजाब सरकार को सीधे टीके भेजने से इंकार कर दिया था। उन्होंने साफ़ कहा कि उनकी नीति के अनुसार वह सिर्फ भारत सरकार से ही समझौता कर सकते हैं, न कि किसी राज्य सरकार या निजी पक्ष के साथ।