फर्जी हथियार लाइसेंस Scandal: बड़े खुलासे के बाद 2 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 02:40 PM (IST)

मोगा : मोगा में एक बड़े हथियार लाइसेंस घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले इस मामले को 'पंजाब केसरी' ने गत दिनों द्वारा पर्दाफाश किया गया जिसके बाद बधनी कलां थाने की पुलिस ने 3 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना बधनी कलां के मुख्य अफसर डी.एस.पी. आतिश भाटिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रनिया निवासी बूटा सिंह पुत्र अजय सिंह सेवा केंद्र के 2 कर्मचारियों गुरप्रीत सिंह और प्रदीप सिंह के साथ मिलकर कथित तौर पर पहले फर्जी दस्तावेज तैयार करता है और फिर उन्हें कंप्यूटर पर फोटोशॉप के जरिए एडिट कर असला लाइसेंस बनाता है।

डी.एस.पी. भाटिया ने बताया कि जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सूचना के आधार पर सर्विस सेंटर के कर्मचारी गुरप्रीत सिंह और प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मामले का मास्टरमाइंड बूटा सिंह अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 8 फर्जी हथियार लाइसेंस भी बरामद हुए हैं।

डी.एस.पी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ये आरोपी अलग-अलग लोगों को अपने झांसे में लेते थे और 40 से 50 हजार रुपये में हथियार का लाइसेंस बनवा लेते थे। उन्होंने कहा कि इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने लोग इनके झांसे में आ चुके हैं। 'पंजाब केसरी' के पास हथियार लाइसेंसों की कॉरियां भी हैं जो फर्जी थे, लेकिन सेवा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा उन्हें वास्तविक हथियार लाइसेंसों की तरह बनाया गया था। बता दें कि यह राज तब खुला जब एक हथियार लाइसेंस धारक जिला हथियार शाखा में अपना लाइसेंस एडिशन कराने गया, तो संबंधित हथियार शाखा के कर्मचारियों को संदेह हुआ कि यह लाइसेंस कथित तौर पर फर्जी है और उसके बाद ही इस आपराधिक मामले की जांच जिला पुलिस द्वारा शुरू की गई, लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini