Punjab : फर्जी CIA कर्मी का कारनामा, डिलीवरी मैन को ऐसे लगा गया चूना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:13 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल) :  आज दोपहर निकटवर्ती गांव रामपुरा में एक नौसरवाज द्वारा स्वयं को सीआईए पुलिस का कर्मचारी बताते हुए गांव में घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की सप्लाई कर रहे एक गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन से जबरन 22 हजार रुपए की नकदी छीनकर रफूचक्कर हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।

घटना बारे जानकारी देते हुए भवानीगढ़ गैस सर्विस के मालिक चरणपाल सिंह ने बताया कि जब उनकी गैस एजेंसी का डिलीवरी मैन सुखचैन सिंह निवासी भवानीगढ़ अपने छोटे हाथी टैंपू के माध्यम से नजदीकी गांव रामपुरा में गैस सिलेंडर की सप्लाई कर रहा था तो एक स्कूटी सवार व्यक्ति उसके पास आया और अपने आप को सीआईए पुलिस का कर्मचारी बताते हुए कहा कि एक महिला का पर्स चोरी हो गया है, इसलिए मुझे शक के आधार पर आपकी व आपके टैंपू की तलाशी लेनी है। इसी दौरान तलाशी के बहाने उक्त व्यक्ति ने डिलीवरी मैन से सिलेंडरों से एकत्रित की गई 22 हजार रुपए की राशि जबरन छीन ली और उसे यह कहकर चला गया कि हमारे बाकी कर्मचारी फग्गूवाला कैंचियां स्थित ओवरब्रिज के नीचे खड़े हैं और आप वहां आ जाएं और जांच करने के बाद हम आपको यह पैसे लौटा देंगे। उन्होंने बताया कि जब उनका डिलीवरी मैन फग्गूवाला कैंचियां स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचा तो वहां कोई मौजूद नहीं था। इस प्रकार, उक्त स्कूटरी सवार नौसरवाज ने डिलीवरी मैन से 22,000 रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में उन्होंने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दी है।

भवानीगढ़ गैस सर्विस के मालिक चरणपाल सिंह ने बताया कि उन्हें पता चला है कि पिछले सप्ताह गांव चन्नों में नाभा की एक गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन से भी एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर 35 हजार रुपये लूट लिए थे। उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख से मांग की कि पुलिस कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने वाले इस जालसाज को जल्द काबू कर इस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में जब स्थानीय पुलिस के ड्यूटी अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News