गर्भ में लड़का है या लड़की बताने वाला फर्जी डाक्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 09:30 AM (IST)

तपा मंडी(गर्ग, शाम): गांव ढिलवां में आलीके रोड पर स्थित एक नॄसग होम में लिंग जांच के नाम पर गर्भ में लड़का है या लड़की बताने वाले फर्जी डाक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। 

सेहत विभाग पटियाला को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इस मामले को जानने के लिए लक्ष्मी नामक एक महिला निवासी सागरा (पातड़ां) को लिंग की जांच करने के लिए भेेजा तो उक्त डाक्टर 10 हजार रुपए में जांच करने के लिए राजी हो गया। इस मामले के मिले पुख्ता सबूतों के बाद डा.मनजीत सिंह सी.एम.ओ.पटियाला, सिविल सर्जन बरनाला डा.जुगल किशोर के नेतृत्व में एस.एम.ओ. तपा डा.राज कुमार, डा.राजपाल सिंह एस.एम. ओ.समाना, डा.सुखविंद्र सिंह जिला फैमिली अफसर पटियाला, डा.किरन वर्मा एस.एम.ओ.कौली, डा.अंजला गुप्ता एस.एम.ओ.त्रिपड़ी (पटियाला), डा.ज्योति स्वरूप बरनाला, डा.लखवीर कौर डी.एफ.ओ. की टीम ने पुलिस पार्टी को साथ लेकर उक्त अस्पताल पर छापामारी की तो मौके से ङ्क्षलग जांच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन और उस महिला की तरफ से दिए गए 10 हजार रुपए मौके पर बरामद करके खुद को डाक्टर बताने वाले भूपिंदर सिंह निवासी धौला को काबू कर लिया गया। 

Vatika