नकली ड्राइविंग लाइसैंस बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 काबू

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 07:32 AM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र, भावित): सी.आई.ए. स्टाफ जैतो की पुलिस ने ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नकली ड्राइविंग लाइसैंस तैयार कर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। कोटकपूरा के डी.एस.पी. दफ्तर में सेवा सिंह मल्ली एस.पी.डी. फरीदकोट ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ जैतो के इंचार्ज इंस्पैक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने गश्त दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हुकम चंद पुत्र तोता राम निवासी जैतो और गुरदास सिंह पुत्र बेअंत सिंह निवासी भगता भाईका, जिला बठिंडा को काबू कर उनसे तैयार किए हुए 5 नकली ड्राइविंग लाइसैंस और 44 खाली नकली ड्राइविंग लाइसैंस बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को गुप्त सूचना दी कि उक्त 2 व्यक्ति 4-5 अन्य व्यक्तियों के साथ मिल कर नकली लाइसैंस आदि तैयार कर भोले-भाले लोगों को असली लाइसैंस बताकर मोटी रकम ऐंठते हैं। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. बलविंद्र सिंह ने सूचना के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

एस.पी.डी. फरीदकोट सेवा सिंह मल्ली व उनके साथ हाजिर मनविंद्रबीर सिंह डी.एस.पी. कोटकपूरा व इंस्पैक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्तियों ने पूछताछ दौरान माना है कि वे इस तरह के 200 से ज्यादा नकली लाइसैंस बना कर लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर बाहर जाने वाले लोग ही इनके जल्दी शिकार बनते थे। आरोपियों से कम्प्यूटर व अन्य सामान भी कब्जे में ले लिया गया है, जिससे वे नकली लाइसैंस तैयार करते थे। उन्होंने बताया कि उनको अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड मांगा जाएगा ताकि अन्य वारदातों का सुराग लगाया जा सके। 

Anjna