फर्जी एनकाऊंटर मामलाःआई.जी. उमरानंगल आज दाखिल करेंगे एफीडेविट

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): पंजाब में आतंकवाद के दौरान वर्ष 1994 में रोपड़ में सुखपाल सिंह को आतंकी गुरनाम सिंह बंदाला बताते हुए तत्कालीन डी.एस.पी. परमराज सिंह उमरानंगल को फर्जी एनकाऊंटर के आरोप में दर्ज एफ.आई.आर. के बाद पुलिस हैडक्वार्टर में मीटिंग के बहाने से बुलाकर वर्दी में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। 

यही नहीं गिरफ्तारी भी जूनियर अधिकारी ने की, जो सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश थी।यह बात हाईकोर्ट में सुनवाई के वक्त उमरानंगल के वकील ने कोर्ट को बताई। एनकाऊंटर की जांच के लिए बनाई जा रही एस.आई.टी. में शामिल सदस्यों के नाम घोषित किए जाने थे, लेकिन उमरानंगल ने कोर्ट को बताया कि पंजाब पुलिस खासकर पुलिस प्रमुख के अधीन किसी भी जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है। उमरानंगल की ओर से काऊंसिल पुनीत बाली ने कहा कि वह वीरवार को एफीडेविट भी दे देंगे जिसके बाद सुनवाई स्थगित कर दी गई है।  हाईकोर्ट ने मामले की पुन: जांच के लिए एस.आई.टी. गठित करने का फैसला लिया है जिसमें एक हाईकोर्ट का पूर्व जज शामिल होगा। एस.आई.टी. में रिटायर्ड जज के अलावा कौन शामिल हो इसे लेकर बुधवार को भी अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका।  

swetha