लड़की के नाम से बनाई नकली Facebook आईडी, फिर ऐसे की लाखों की ठगी

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 01:34 PM (IST)

नाभा (जैन): लड़की की जाली फेसबुक आईडी बना कर दोस्ती करने और बाद में 19 लाख रुपए की ठगी मारने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। पुड्डा कॉलोनी हीरा एन्क्लेव भवानीगढ़ रोड के अश्वनी कुमार पुत्र रघुनाथ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि 3 व्यक्तियों ने सविन ग्लोरिया नाम की लड़की की जाली फेसबुक आई. डी. बना कर उसके साथ दोस्ती कर ली। इस दौरान उसके बेटो की शिक्षा संबंधी मदद करने का झांसा देकर अलग -अलग आधिकारियों के नाम पर फ़ोन कर उससे 19 लाख रुपए अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

डीऐसपी राजेश छिब्बड़ अनुसार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी. आई. पी. सी. सैक्शन 66 -डी आई. टी. एक्ट 2000 अधीन मामला दर्ज कर लिया है। इनकी गिरफ़्तारी के लिए टीम का गठन किया जा रहा है। 

Edited By

Tania pathak