हेड कैशियर की फर्जी FB आईडी बना मांगे 10 हजार रुपए, ऐसे खुली पोल
punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 05:51 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में बढ़ता क्राइम रेट प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में ठग भी तरह-तरह के पैंतरे अपना रहे है। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आया जहां ठगों ने कैंट के दीप नगर पार्क एवेन्यू के रहने वाले भूपन चंद ने बताया कि वह मॉडल टाउन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बतौर हेड कैशियर का नकली फेसबुक अकाउंट बना कर उनके दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और फिर उनसे 10 हजार रूपए मंगवाने लगे। ऐसे में जब उनके दोस्तों ने उनको इस बारे में फोन पर पूछा तब सारा खेल उन्हें समझ आया। उन्होंने तुरंत अपने असली प्रोफाइल के जरिये दोस्तों को सचेत किया और फिर पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत की।