नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, इस सामान सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 11:14 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): पटियाला पुलिस के सिटी विंग ने इंचार्ज इंस्पैक्टर शमिन्द्र सिंह के नेतृत्व में नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश करके 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 लोग फरार हैं। एस.एस.पी. डा. संदीप गर्ग ने बताया कि पुलिस ने भारी मात्रा में मशीनें, पैकिंग मैटीरियल और जाली सामग्री जब्त कर ली है।

एस.एस.पी. डा. संदीप गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सलविन्द्र सिंह उर्फ छिंदा निवासी गांव बुढ्ढणपुर थाना सनौर, हरदीप कुमार उर्फ दीपू निवासी जट्टांवाला चौंतरा थाना कोतवाली, हनीश कुमार उर्फ हनी निवासी जट्टांवाला चौंतरा थाना कोतवाली शामिल हैं जबकि अतिन्द्रपाल सिंह निवासी गांव बुढ्ढणपुर थाना सनौर और विशाल फरार हैं। इस मामले में थाना अर्बन एस्टेट में केस दर्ज किया गया है। 

ये सामान हुआ बरामद 
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से बोतलों पर लगाने वाले 41 हजार अलग-अलग शराबों के लेबल, एक पूरा बॉटलिंग प्लांट, 10 हजार ढक्कन, 6500 ढक्कन बोतलों वाले बिना मार्का, 3500 ढक्कन बोतलों वाले मार्का, एक कैम्प डिस्पैंसर मशीन जिस के साथ बोतलों के ढक्कन को सील लगाई जाती है, 16000 खाली बोतलें प्लास्टिक, 850 पीस पैकिंग डिब्बा गत्ता, 42 लीटर फ्लेवर, 4 लीटर असैस संतरा फ्लेवर, एक कैनी प्लास्टिक, जिसमें 38 लीटर लाल रंग (फ्लेवर), एक रैप मशीन (जिसके साथ बोतलों पर लेबल लगाए जाते हैं), 7000 सीलें बोतल के ढक्कन पर लगाने वाली, 2 टैंकियां प्लास्टिक रंग काला, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी रंग सफेद बरामद किए गए। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal