पियक्कड़ जरा पढ़ लें यह खबर! पुलिस ने किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 02:49 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : बोतलों में सस्ती शराब भर कर इंर्पोटेड ब्रांड लगाकर बेचने वाले 2 लोगों को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान अमित विज निवासी महमूदपुरा व पंकज सैनी निवासी न्यू माधोपुरी के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक कार ओर अवैध शराब की 143 बोतलें (लगभग 12 पेटी) अवैध शराब की बरामद की है।
जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महंगी शराब पर जाली मार्का लगाकर बोतलों में अवैध रूप से सस्ती शराब भर कर बेचने काम करते है जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को इलाके से काबू किया है। आरोपियों से एक कार भी बरामद हुई है। आरोपियों से बरामद शराब पर काफी महंगी कंपनियों का मार्का लगा हुआ था। पूछताछ दौरान पता चला कि आरोपी शराब की सस्ती बोतलों पर महंगी शराब का मार्का लगाकर भारी मुनाफा कमा रहे है व सरकार व आमजन के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट से सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here