CBSE 10वीं-12वीं रिजल्ट की घोषणा को लेकर वायरल हुआ फर्जी नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 09:16 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा को लेकर एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस नोटिस में बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी दी गई है। इतना ही नहीं, इस नोटिस में सी.बी.एस.ई. सचिव अनुराग त्रिपाठी के नकली हस्ताक्षर भी किए गए हैं। वायरल हो रहे इस फर्जी नोटिस में कहा गया है कि सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा 2020 कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम 11 जुलाई शाम 4 बजे और 10वीं के नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को शाम 4 बजे की जाएगी।

सी.बी.एस.ई. की जनसम्पर्क अधिकारी रमा शर्मा ने इस नोटिस को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा को लेकर ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। रिजल्ट को लेकर ऐसे किसी वायरल नोटिस पर भरोसा न करें। किसी तरह की जानकारी के लिए बोर्ड की वैबसाइट देखी जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News