सावधान! ऑनलाइन ठग कर रहे फेक प्रोफाइल स्कैम, लोग रहें जागरूक

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 12:10 PM (IST)

फगवाड़ा (अभिषेक): आज के दौर में इंटरनेट से दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है। जहां इससे समाज को कई फायदे होते हैं, वहीं इससे जुड़ी कुछ बुराइयां भी हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ठगी करने का दौर तो बहुत पहले से चला आ रहा है, लेकिन तकनीक के विकास के साथ स्कैम के तरीकों में भी बदलाव आ रहा है। अगर आज की बात करें तो ऑनलाइन ठगी, जिसे स्कैम की दुनिया में फिशिंग के नाम से भी जाना जाता है, एक चलन बन गया है, जिसके परिणामस्वरूप ऑनलाइन स्कैमर्स स्कैम कॉल या स्कैम मैसेज भेजकर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं। उक्त स्कैमर लोगों से उनका ओ.टी.पी. लेते हैं और उनकी जानकारी के बिना ही उनके खाते से सारा पैसा उड़ा देते हैं।

समय-समय पर बदलता है स्कैम का तरीका

उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन जालसाज समय-समय पर ठगी का तरीका बदलते रहते हैं। आसान शब्दों में कहें तो जैसे-जैसे लोगों को किसी स्कैम के बारे में पता चलता है और उनकी जागरूकता बढ़ती है, वैसे-वैसे ये स्कैमर्स धोखाधड़ी के नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन दिनों कई स्कैमर्स फर्जी प्रोफाइल स्कैम का सहारा लेकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं, जिसके चलते उक्त ठग कथित तौर पर किसी व्यक्तिविशेष या अफसर के नाम का इस्तेमाल करके और उनकी फोटो लगाकर लोगों को मैसेज भेजते हैं और उनसे पैसे की मांग करते हैं| ऐसे में देखा गया है कि कई अधिकारियों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से फर्जी प्रोफाइल से सावधान रहने की अपील की है और ऐसे फर्जी मैसेज या कॉल से बचने को कहा है।

भारत सरकार द्वारा जारी साइबर फ्रॉड कंप्लेंट नंबर पर संपर्क करें: एस.एस.पी. ओम प्रकाश

एस.एस.पी. खन्ना डी.एच. ओम प्रकाश ने कहा कि लोगों को फेक प्रोफाइल स्कैम से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त जालसाज टेलीकॉम कंपनी या किसी अन्य माध्यम से मोबाइल नंबर लेते हैं और बाकी डाटा उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन मिल जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी अधिकारी या किसी व्यक्ति विशेष की फोटो लगाकर फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल कर पैसे मांगता है तो लोगों को पैसे देने से पहले फोन करके पता करना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति के साथ ऐसा कोई स्कैम होता है तो वह भारत सरकार द्वारा जारी साइबर फ्रॉड कंप्लेंट नंबर पर संपर्क करें और ऐसे में उनके खाते से एक घंटे के भीतर हुई ट्रांजक्शन रिवर्ट की जा सकती है।

व्यक्तिगत डेटा का हो सकता है दुरुपयोग: एस.पी. मुख्तियार

एस.पी. फगवाड़ा मुख्तियार रॉय ने कहा कि लोग जो व्यक्तिगत डेटा शेयर कर रहे हैं उसका दुरुपयोग भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कॉल या मैसेज पर आपसे पैसे मांगता है, तो आपको पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वह जिस प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर रहा है, वह उस व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो ही है और वह कोई स्कैमर तो नहीं है। इसके अलावा मैसेज आदि के जरिए आने वाले किसी भी अनजान लिंक पर लोग क्लिक न करें।

पैसों संबंधी किसी भी कॉल या मैसेज की प्रामाणिकता की पड़ताल करें: इंस्पैक्टर अमनदीप

इस विषय पर बात करते हुए इंचार्ज साइबर सेल कपूरथला इंस्पैक्टर अमनदीप कौर ने कहा कि लोग ऑनलाइन स्कैम के प्रति सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि उन्हें ऑनलाइन घोटालों की कई शिकायतें प्राप्त होती हैं जिनमें लिंक आदि भेजकर लोगों को ठगा जाता है। लोगों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ सांझा नहीं करनी चाहिए और ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज की प्रामाणिकता की पड़ताल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी कोई समस्या आती है तो वह साइबर सेल से संपर्क कर सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News