फर्जी वीजा मामला: दिल्ली की स्पेशल सेल टीम ने जालंधर में की रेड, 3 लोग हिरासत में

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 12:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क: दिल्ली की फर्जी वीजा कांड को लेकर स्पेशल सेल की टीम जांच में जुटी हुई है जिसके चलते स्पेशल सेल की टीम ने जालंधर में  रेड की। इस दौरान स्पेशल सेल की टीम के हाथ कामयाबी भी लगी। पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपी संजय की तलाश की जा रही है। वहीं एक अन्य आरोपी अश्वनी ने पुलिस के हाथ लगने के डर से छत से छलांग लगा दी फिर भी वह पकड़ा गया। 

यह भी पढ़ेंः  Breaking: पंजाब में बड़ा संकट,  Diesel और सिलेंडर गैस को लेकर जनता में हाहाकार

जांच में सामने आया कि रैकेट को चलाने वाले सरगना ने पुराने मोबाइल फोन सिटी से खरीदे थे। इसी के चलते टीम ने मोबाइल फोन बेचने वाले दुकानदार पर पूछताछ की। इस दौरान जांच में पाया गया कि दुकानदार का इसमें कोई हाथ नहीं है। फोन केवल उसकी दुकान से खरीदा गया था। स्पेशल सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव शेखे के एक युवक जसविंदर सिंह को ट्रेस किया परंतु वह घर पर नहीं मिला। 

यह भी पढ़ेंः आज जिला जालंधर को CM मान देंगे बड़ी सौगात, जानें क्या है खास

इसके बाद टीम ट्रेस करते हुए एक अहाते पर पहुंची जहां उसे काबू कर लिया। जसविंदर सिंह को ट्रेस करने के बाद पूछताछ दौरान उसने माना कि उसे मोबाइल के बदले पैसे मिले थे। तीसरा आरोपी को सूरज माडल टाउन से पकड़ लिया। स्पेशल सेल की टीम तीनों आरोपियों को दिल्ली लेकर चली गई। वहीं दिल्ली स्पेशल सेल टीम के अधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई करने के बाद ही सारे मामले की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila