कांग्रेस में परिवारवाद हावी, सिद्धू सहित इन शख्सियतों के रिश्तेदारों को मिली टिकट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 11:04 AM (IST)

चंडीगढ़ः  पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गए हैं पंजाब में कांग्रेस 117 में से 86 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी थी। गौरतलब है कि पीपीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के भतीजे स्मित सिंह को अमरगढ़ से टिकट दी गई है।

कांग्रेस की लिस्ट से विरासत की सियासत की झलक देखने को मिल रही है। इसमें मुख्य रूप से नवजोत सिद्धु के करीबी स्मित सिंह का नाम शामिल है। उसे अमरगढ़ से टिकट दी गई है। इसके लिए सुनाम से दावेदार दामन बाजवा का पत्ता काटकर विधायक सुरजीत धीमान के बेटे जसविंदर सिंह को वहां भेजा गया है। इसके अलावा साहनेवाल से पुर्व मुखयमंत्री राजिंदर कौर भटठल के दामाद विक्रम बाजवा को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि सरदूलगढ से कई बार विधायक रहे अजीतइंदर मोफर की जगह इस बार उनका बेटा विक्रम मोफर चुनाव लड़ेगा।

शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila