पंजाबियों Alert... कहीं आप तो नहीं कर रहे ऐसी गलती, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 02:56 PM (IST)
पंजाब डेस्क : कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। घटना पंचकूला के सेक्टर 11 से सामने आई है, जहां एक परिवार ने ठंड से बचने के लिए काढ़ा बनाया और पीकर सो गया। हैरान करने वाली बात ये है कि परिवार की 12 घंटे तक नहीं खुली। घटना में परिवार के सभी सदस्य बेहोश पाए गए, जिन्हें तुरन्त अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान एक नौकर ने परिवार को लूट कर फरार हो गया। परिवार ने 10 दिन पहले ही नौकर को काम पर रखा था। आरोप है कि नेपाली नौकर अपने साथियों के साथ घर में लूटपाट कर फरार हो गया। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस दोषियों की तलाश कर रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए परिवार की एक महिला सदस्य ने बताया कि उन्होंने 10 दिन पहले नेपाल से आए एक व्यक्ति को काम पर रखा था, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान वह घर से कीमती सामान, 10 लाख रुपए नकदी, सोना-चांदी व सीसीटीवी रिकार्डिंग सिस्टम आदि लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि नौकर ने परिवार को ठंड से बचने के लिए काढ़ा बनाकर पिलाया था, जिससे पूरा परिवार 12 घंटे लगातार सोया रहा। जब उनकी आंख खुली तो घर का हाल देकर वह दंग रह गए। बताया जा रहा है कि आरोपी ने काढ़े में एक सैडेटिव मिलाया था जिस कारण परिवार बेहोश हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here