नशीला स्प्रे कर परिवार को किया बेहोश, घर से उड़ाया लाखों का माल
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 04:59 PM (IST)

लुधियाना (राज): करनैल सिंह नगर में स्थित एक घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर में सो रहे पूरे परिवार को नशीली स्प्रे से बेहोश कर चोर लाखों का कैश, मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर ले गया। सुबह घटना का पता चला, जब परिवार नींद से जागा। घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है। जिसमें एक आरोपी नजर आ रहा है और उसने कपड़े से मुंह ढका हुआ है।
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने बुद्धनाथ की शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए एएसआई कुलवीर सिंह ने बताया कि शहीद करनैल सिंह नगर का रहने वाले बुद्धनाथ की करियाना की शॉप है। उसके मुताबिक वह परिवार के साथ रहता है। कुछ दिनों पहले वह और उसका परिवार रोजाना की तरह रात करीब साढ़े 11 बजे सो गए थे। सुबह जब वह उठे तो अलमारी से 2 लाख कैश, मोबाइल और कपड़े से भरे पांच बैग चोरी थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।