नशीला स्प्रे कर परिवार को किया बेहोश, घर से उड़ाया लाखों का माल
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 04:59 PM (IST)

लुधियाना (राज): करनैल सिंह नगर में स्थित एक घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर में सो रहे पूरे परिवार को नशीली स्प्रे से बेहोश कर चोर लाखों का कैश, मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर ले गया। सुबह घटना का पता चला, जब परिवार नींद से जागा। घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है। जिसमें एक आरोपी नजर आ रहा है और उसने कपड़े से मुंह ढका हुआ है।
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने बुद्धनाथ की शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए एएसआई कुलवीर सिंह ने बताया कि शहीद करनैल सिंह नगर का रहने वाले बुद्धनाथ की करियाना की शॉप है। उसके मुताबिक वह परिवार के साथ रहता है। कुछ दिनों पहले वह और उसका परिवार रोजाना की तरह रात करीब साढ़े 11 बजे सो गए थे। सुबह जब वह उठे तो अलमारी से 2 लाख कैश, मोबाइल और कपड़े से भरे पांच बैग चोरी थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

मनी एक्सचेंजरों की दुकान से लाखों की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, नकदी बरामद