बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस से उलझा परिवार, लगाए बड़े आरोप

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 04:16 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): दहेज की बली चढ़ी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए एक परिवार आज पुलिस के साथ उलझ गया। मामला अमृतसर का है, जहां कुछ दिन पहले डाक्टर सिमरन को उसके पति ने ज़हर का टीका लगाकर मौत के घाट उतार दिया था। 

जानकारी देते मृतकों के भाई ने बताया कि इस वारदात को 2 हफ्ते से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस ने अभी तक दोषियों को गिरफ़्तार नहीं किया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिना उन्हें सूचित किए किराए वाले घर में से सामान ससुर परिवार के हवाले कर दिया, जबकि वहां घटना के कई अहम सबूत थे। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव के कारण ससुर परिवार के साथ मिल कर सभी सबूत मिटाए हैं।

दूसरी तरफ़ इस संबंधित जब जांच अधिकारी कुलवंत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष तौर पर कार्रवाई की जा रही है और बाकी मृतका के ससुराल परिवार की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है। बता दें कि डा. सिमरन का एक साल पहले विवाह हुआ था और नाजायज संबंधों के चलते उसके डाक्टर पति ने सिमरन को ज़हर का टीका लगा कर मार दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News