खुदकुशी करने वाले युवक के पारिवारिक सदस्यों ने GNDU के बाहर लगाया धरना, पंखा चुराने का लगा था आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 03:36 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): पंखा चोरी करने का आरोप लगने के बाद खुदकुशी करने वाले हरप्रीत सिंह की मौत का मामला गर्माता नजर आ रहा है। इस मामले में अब पीड़ित परिवार की तरफ से अमृतसर के गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर धरना दिया गया और कार्यवाही की मांग की गई। दरअसल यूनिवर्सिटी के अंदर काम कर रहे हरप्रीत सिंह पर आरोप लगा था कि उसने पंखा चोरी किया है। यह मामला यही ख़त्म नहीं हुआ उसकी एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी गई, जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान हो गया था। इस कारण उसे जेल भेज दिया गया और जब वह जमानत पर बाहर आया तो उसने खुदकुशी कर ली।

इस दौरान पीड़ित परिवार समेत कांग्रेसी काउंसलर ने भी अपनी सरकार खिलाफ धरना लगा दिया। उन्होंने कहा कि आज यूनिवर्सिटी में जंगलराज चल रहा है, जिस कारण उन्होंने लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हरप्रीत के आरोपियों खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक वह यह धरना जारी रखेंगे।

Tania pathak