दिवंगत बॉडी बिल्डर घुम्मन के पेज पर परिवार ने शेयर की भावुक पोस्ट, ''मेरे लाडले बेटे...''

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 03:58 PM (IST)

जालंधर: दिवंगत बॉडीबिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मन के बेटे का आज जन्मदिन है, और इस खास मौके पर उनके परिवार ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिल छूने वाली पोस्ट साझा की है। यह पोस्ट परिवार की ओर से उनके बेटे को बधाई देने के साथ-साथ, वरिंदर सिंह के प्रति अपार प्रेम और श्रद्धांजलि का प्रतीक बन गई।

bodybuilder ghuman

पोस्ट में लिखा गया, "मेरे लाडले बेटे, आज तुम्हारा जन्मदिन है - वो दिन जब मेरे जीवन में सबसे बड़ी खुशी आई। आज मैं यहां नहीं हूं, लेकिन मेरी आत्मा हर पल तुम्हारे साथ है। तुम्हारी हर मुस्कान में, तुम्हारे हर कदम में, मैं जिंदा रहूंगा। मुझे पता है तुम एक बड़े शेर बनोगे - मेरा जुनून, मेरी ताकत और मेरा प्यार तुममें जिंदा रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो मेरे शेर बेटे।"

आपको बता दें कि वरिंदर सिंह घुम्मन ने 9 अक्टूबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कहा था। उनका निधन एक विवादास्पद मामले में हुआ था जब उन्हें बाइसेप्स की एक छोटी सी सर्जरी के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्जरी के दौरान उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ा, जिससे वह करीब 53 साल की उम्र में चल बसे। उनके निधन के बाद, उनके समर्थकों ने डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया था और अस्पताल में हंगामा किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila