तंत्र विद्या के चक्कर में फंसा परिवार, पूरी घटना जान कर रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 08:57 PM (IST)

गुरुहरसहाय(आवला): थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने बलजिन्द्र सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी लखमीर पुरा के बयान पर चार लोगों के खिलाफ घर में सोना दबा होने का झांसा देकर 51 लाख 42 हजार रुपए की ठगी किए जाने के आरोप में धोखाधड़ी की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। मालूम हो कि इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस के स्पैशल विंग को 22 मार्च 2018 को शिकायत की थी, जिस पर जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की है। 

जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के सहायक इंस्पैक्टर महिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता बलजिन्द्र सिंह निवासी लखमीर पुरा ने बताया कि आरोपी बलविन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी सोहनगढ़, बाबा मंगु निवासी झुगे गुलाब सिंह वाले, राजू बाबा निवासी जलालाबाद व लड्डू निवासी कमरेवाला ने उसे घर में 50-60 किलो सोना दबा होने का झांसा देकर उसके साथ 51 लाख 42 हजार की ठगी की है। जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। जांचकत्र्ता महिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। 

Punjab Kesari