बेटी होने पर खुश हुआ परिवार, फूलों वाली कार में लाया गया घर(तस्वीरें)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 05:16 PM (IST)

मोगा(विपन): हमारे देश में आज भी लड़की और लड़कों में फर्क समझा जाता है। घर में लड़का होने पर परिवार वालों की तरफ से खुशियां मनाई जाती हैं, यदि लड़की हो जाए तो शोक पैदा हो जाता है। देश में कई मां-बाप ऐसे भी हैं, जो लड़की का जन्म होने से पहले उस कत्ल करवा देते हैं। आज के समय में लड़कियां किसी से कम नहीं, यह कहना है मोगा के गांव डाला में रहने वाले एक परिवार का। डाला गांव में रहने वाले इस परिवार के घर जब लड़की ने जन्म लिया तो परिवार की खुशी का कोई टिकाना ही नहीं रहा।

नव जन्मी लड़की को अस्पताल से घर फूलों वाली कार में लाया गया और घर के बाहर ढोल बजा कर पूरे रीति-रिवाज के साथ उसका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके बच्ची की दादी ने उसके सिर से पानी वार कर कार के टायरों डाला, जिस को पंजाब में शगुन माना जाता है। बच्ची के घर आने की खुशी में परिवार वालों ने अपने पूरे मोहल्ले में लड्डू बांटे।

Vaneet