पंजाब का प्रसिद्ध उद्योगपति लापता, पहले पत्नी को लगवाई मेहंदी ओर फिर...
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 04:47 PM (IST)
खन्ना (कमल): खन्ना के प्रसिद्ध उद्योगपति अभिषेक मोदगिल उर्फ सौरव निवासी खन्ना खुर्द रोड, खन्ना पिछले दो दिनों से लापता है, जिसकी थार गाड़ी सरहिन्द के फलोटिंग रैस्टोरैंट के पास नहर के किनारे खड़ी मिली होने के कारण उसकी तरफ से आत्महत्या किए जाने की आशंका को जताया जा रहा है। इस सारे मामले की पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार अभिषेक करवाचौथ से एक दिन पहले 9 अक्तूबर को अपनी पत्नी के मेहंदी लगवा कर और उसको शॉपिंग करवा कर घर से तकरीबन रात 10 बजे बिना किसी को बताए कहीं चला गया। इसकी तरफ से कुछ समय बाद अपने भाई उप प्रधान ज़िला कांग्रेस विजय मोदगिल को फ़ोन किया गया कि वह सरहिन्द नहर में छलांग मारकर मरने लगा है। जिस पर विजय मोदगिल और उसके अन्य पारिवारिक मैंबर और दोस्त कुछ समय बाद ही सरहिन्द नहर के पास पहुंचे जहां अभिषेक की थार गाड़ी सरहिन्द के फलोटिंग रैस्टोरैंट के पास नहर के किनारे खड़ी मिली।
पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों की तरफ से आसपास उसकी बहुत तलाश की गई परन्तु अभिषेक का कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस प्रशासन को इस बारे सूचित किया गया है। पुलिस की तरफ से इस सारे मामले की जांच की जा रही है। अभिषेक के नहर में छलांग मारने की आशंका को देखते हुए गोताखोरों की तरफ से उसकी बॉडी की तलाश भी की जा रही है। उनके पारिवारिक सदस्यों और दोस्त अमन कटारिया ने बताया कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता क्योंकि उसका कारोबार बहुत ही बढ़िया चलता था और उस पर किसी किस्म का कोई कर्ज़ भी नहीं था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

