प्रसिद्ध उद्योगपति और सीनियर भाजपा नेता ओम प्रकाश जिंदल को 6 सितंबर तक नाभा जेल भेजा

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 08:07 PM (IST)

नाभा(जैन) : सर्वप्रिया ग्रुप के चेयरमैन, दयानन्द पब्लिक सैकंडरी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी प्रधान और सीनियर भाजपा नेता ओम प्रकाश जिंदल को आज बाद दोपहर अदालत में पेश किया गया। इस मौके एस.एच.ओ. इंस. सुखराज सिंह घुम्मण फोर्स समेत उपस्थित थे। माननीय अदालत के हुक्मों अनुसार ओम जिंदल को मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल में 6 सितंबर तक ज्यूडिशियल रिमांड पर ओम जिंदल की कोठी शांतिकुंज और सरवप्रिया होटल के बिल्कुल सामने स्थित है। एस.एच.ओ. ने बताया कि ओम जिंदल के खिलाफ नगर कौंसिल के ई.ओ. मोहित शर्मा के बयानों पर 19 जनवरी 2018 को मामला दर्ज किया गया था क्योंकि उस समय ओम की दुकानों को कौंसिल ने गिरा दिया था। 

उन्होंने बताया कि ओम का बेटा विदेश गया हुआ है। बेटे और एक और व्यक्ति काला के खिलाफ भी मामला दर्ज है। दूसरी तरफ ओम जिंदल ने आरोप लगाया कि उन पर 8 महीनों से राजनीतिक कारणों और बदले की भावना से मामले दर्ज करके परेशान किया जा रहा है। मैंने 19 जनवरी को कैबिनेट मंत्री के खिलाफ संगीन आरोप लगाए थे। मेरी किसी अफसर से कोई रंजिश नहीं। अदालत में मुझे इंसाफ मिलेगा। मैं ईश्वर को मानने वाला हूं। धक्केशाही का हश्र हमेशा बुरा होता है। मैं पुलिस मामलों से डरने वाला नहीं। लोगों में चर्चा है कि आखिर मामला दर्ज होने से 7 महीने बाद ओम जिंदल की गिरफ्तारी की जरूरत क्यों पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News