फिर विवादों में मशहूर Rapper, Live Concert दौरान  मचा बवाल, भड़के लोग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2023 - 02:55 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी सिंगर शुभ अपने पहले 'लाइव कंसर्ट'  के बाद एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, यह विवाद एक हुड्डी को लेकर खड़ा हुआ है, जिसे  कंसर्ट  के दौरान मौजूद एक दर्शक ने स्टेज पर फैंक दिया था। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि इस हुड्डी पर पंजाब का नक्शा बना हुआ था, लेकिन इस नक्शे में इंदिरा गांधी की हत्या का दृश्य छिपा हुआ था।  हुड्डी वाला वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों द्वाारा इसका काफी विरोध किया गया। हालांकि इस पर गायक शुभ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

शुभ ने लिखा, "चाहे मैं जो मर्जी करू, कुछ लोग मेरे खिलाफ चीजें ढूंढ ही लेते है। लंदन में मेरे पहले शो दौरान कई कपड़े, गहने और फोन दर्शकों द्वारा फैंके गए। मैं वहां प्रफोर्मेंस देने आया था, ना कि यह देखने की मेरे ऊपर क्या फैंका जा रहा है और उन पर क्या बना है। टीम ने आपके लिए प्रफोर्मेंस देने के लिए पिछले कुछ महीने से काफी मेहनत की है। नफरत और नेगेटिविटी फैलानी बंद करो।"

PunjabKesari

वहीं शुभ की वायरल हो रही इस वीडियो को अदाकारा कंगना रानौत ने भी ट्वीटर अकाऊंट पर शेयर किया है और गायक के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News