अच्छी खबर: फरीदकोट के 40 नौजवानों ने नशा छोड़ने का लिया संकल्प (Video)

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 03:33 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): पिछले कई दिनों से चिट्टे से हो रही मौतों के कारण पंजाब भर में मातम छाया हुआ है। इन सभी खबरों के बीच फरीदकोट से एक अच्छी ख़बर आई है, जहां 40 नौजवानों ने चिट्टा छोड़ देने का संकल्प लिया है। 


दरअसल, यह कमाल किया कुछ दिन पहले कोटकपूरा से वायरल हुई उस वीडियो ने जिसमें नशों के कारण कूड़े के ढेर में मरे पड़े एक नौजवान की लाश के पास उसकी मां विलाप कर रही थी। इस वीडियो ने नौजवानों के मन को ऐसा झंझोड़ा कि उन्होंने नशा छोड़ने का मन बना लिया और इस काम के लिए वे समाजसेवी सुखदीप के संपर्क में आए। पहले 2 नौजवान नशा छोड़ने के लिए आगे आए और फिर धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई। 


उधर एस.एस.पी. डा. नानक सिंह ने नशे की दलदल में से बाहर आए नौजवानों की प्रश्ंसा की और कहा कि अब नौजवानों की समितियां बना कर नशे के ख़िलाफ़ नौजवानों को प्रेरित किया जाएगा। 

Vatika