Faridkot : आवारा कुत्तों का कहर, घर के बाहर खेल रहे डेढ वर्षीय बच्चे को नोचा

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 05:08 PM (IST)

कोटकपूरा : कोटकपूरा व इसके आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तो का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गत शाम भी स्थानीय शहर के वाल्मीकि नगर में आवारा कुत्ता करीब डेढ वर्ष के एक बच्चे को उठाकर ले गया व उसे घायल कर दिया। बच्चे की चीखें सुनकर उसकी मां व बहन ने बड़ी हिम्मत से बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया परंतु तब तक बच्चा लहु-लूहान हो चुका था। 

यह भी पढ़ें- बैसाखी देखने जा रहे युवकों के साथ रूह कंपा देने वाला हादसा, बुरी तरह फंसे शव

इस सम्बंध में शहर के मोहल्ला वाल्मीकि नगर के निवासी संजय ने बताया कि वह व उसकी पत्नी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं व उनका छोटा बच्चा शाम समय घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान औचक ही वहां एक आवारा कुत्ता आया व उनके इस डेढ़ वर्षीय बच्चे को गले से पकडक़र तेजी से भाग गया। बच्चे का चीख चिहाड़ा सुनकर बच्चे की मां व उसकी बहन घर से भागी भागी बाहर आईं व भारी जद्दो जहद के बाद बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया। उसने बताया कि इस घटना में बच्चे के सिर, गले, पेट, पीठ व हाथों के अलावा अन्य कई जगह पर गंभीर जखम हो गए। बच्चे को तुरंत फरीदकोट के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों की ओर से उसका इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि अगर थोड़ी देर हो जाती या बच्चे का चीख चिहाड़ा उसकी मां व बहन को न सुनाई देता तो कुछ भी हो सकता था। यहां यह भी वर्णनीय है कि एक निजी कंपनी के सेल्जमैन को भी आवारा कुत्तों ने हमला करके घायल कर दिया था, जिसे इलाज के लिए कोटकपूरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस को झटका, पार्टी के सीनियर नेता अपने साथियों सहित BJP में शामिल

Content Editor

Subhash Kapoor