मोटरसाइकिल पर जा रहे थे बुआ-भतीजा, अचानक तेज रफ्तार से आई कार ने उड़ाया
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 04:39 PM (IST)

जैतो(जिंदल): जिले में एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे बुआ-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों की पहचान लखवीर सिंह (21) पुत्र बेअंत सिंह, निवासी बाबा जीवन नगर, टिब्बी साहिब जैतो, इंद्रजीत कौर (35) पत्नी दीप सिंह, निवासी बाबा जीवन नगर, टिब्बी साहिब रोड, जैतो के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात किसी राहगीर ने चढ़दीकला वेलफेयर सेवा सोसायटी जैतो के आपातकालीन फोन नंबर पर फोन करके बताया कि एक बुआ-भतीजा मोटरसाइकिल पर जैतो-कोटकपूरा रोड पर जैतो की तरफ आ रहे थे। अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सड़क पर बुरी तरह से गिर गई और मोटरसाइकिल सवार बुआ-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन वहां जमा हुई लोगों की भीड़ ने कार को रोक लिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही चढ़दीकला वेलफेयर सेवा सोसायटी जैतो के अध्यक्ष मीत सिंह मीता, नेता ललित शर्मा और कुलदीप राजपूत, एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल महिला और नौजवान को उठाकर सिविल अस्पताल जैतो ले जाया गया। अस्पताल में कोई डॉक्टर न होने के कारण स्टाफ नर्स ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने मरीजों की हालत को देखते हुए इच्छानुसार उन्हें बठिंडा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here