Video-श्री मुक्तसर साहिब की सफाई के लिए आगे आई सिख विरसा कौंसल

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 09:00 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिबः श्री मुक्तसर साहिब को साफ-सुथरा शहर बनाने के लिए सिख विरसा कौंसिल की तरफ से बीड़ा उठाया गया है। दरअसल पिछले साल स्वच्छ भारत मुहिम के अंतर्गत सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक श्री मुक्तसर साहिब को सबसे गंदा शहर घोषित किया गया था। जिसके बाद प्रशासन और नगर कौंसिल की तरफ से तो कोई प्रयास नहीं किया गया, परन्तु सिख विरसा कौंसिल की तरफ से शहर को साफ़ सुथरा रखने के लिए जरूर अहम रोल अदा किया जा रहा है।

तस्वीरें मुक्तसर साहिब की सब्जी मंडी की है, जहां हाथों में झाड़ू पकड़कर गन्दगी के लगे ढेर को सिख विरसा कौंसिल के सदस्यों की तरफ से साफ किया जा रहा है। सिख विरसा कौंसिल ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन की तरफ से सफाई को ध्यान में रखते हुए कूड़ा फेंकने के लिए कोई प्रबंध न किया गया तो यह कूड़ा उनकी तरफ से डी.सी. दफ़्तर और नगर कौंसिल के बाहर फेंका जाएगा।
 

Punjab Kesari