ट्रैफिक पुलिस कर्मी से धक्का-मुक्की कर फाड़ी वर्दी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 07:35 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): शहर के बासी चौक के नजदीक उस समय हंगामा हो गया जब एक ट्रैक्टर चालक को रोकने पर एक ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की हो गई व उसकी वर्दी फाड़ दी गई। रास्ते में जाते किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी जोकि वायरल हो गई। पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर सवार दोनों व्यक्तियों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थाना सिटी के एस.एच.ओ. गुरदीप सिंह के अनुसार ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी कुलदीप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह बासी चौक पर ड्यूटी पर खड़ा था तो बस स्टैंड की ओर से गलत साइड एक ट्रैक्टर पर सवार 2 व्यक्ति आाते दिखाई दिए, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस ने रोका व दूसरी साइड सही रास्ते जाने के लिए कहा। इस पर ट्रैक्टर सवार मनजीत सिंह वासी शाम सिंह वाला (गुरुहरसहाय) उसके साथ झगडऩे लगा व कुलदीप सिंह के साथ धक्का-मुक्की की व वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने में बंद कर दिया। पुलिस अनुसार दोनों व्यक्तियों खिलाफ ड्यूटी में विघ्न डालने, मारपीट करने व वर्दी फाडऩे के आरोपों में केस दर्ज कर लिया गया है।

Anjna