गरीब परिवार पर काल बनकर गिरी कमरे की छत,महिला की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 08:33 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): डेढ़ बजे के करीब गांव लक्खेवाली में गत रात्रि एक बेहद गरीब परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट गया, जब पारिवारिक सदस्य बारिश आने कारण अंदर सोए पड़े थे व अचानक कमरे की छत उनके ऊपर आ गिरी। उस समय उक्त कमरे में 5 लोग सोए हुए थे।

जानकारी के अनुसार जसपाल सिंह पुत्र नंदर सिंह, उसकी पत्नी हरजीत कौर व 3 बच्चे भी कमरे में थे। छत गिरने के कारण हरजीत कौर (45) पत्नी जसपाल सिंह की मौत हो गई जबकि जसपाल सिंह के अतिरिक्त 2 बच्चे बब्बू व इन्द्रजीत भट्टी घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल मुक्तसर में भर्ती करवाया गया है जबकि मृतक हरजीत कौर का शव सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पता चला है कि उक्त परिवार के पास 2 कमरे हैं। जसपाल के माता-पिता भी उसी घर में रहते हैं व उसकी बहन जिसकी पहले मौत हो चुकी है, के 3 बच्चे भी उनके पास ही रहते हैं।

जसपाल सिंह व उसका परिवार दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजारा करता था। समूचे गांव में इस घटना की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई, यूथ क्लब के प्रधान कुलदीप सिंह लक्खेवाली, बसपा नेता सुखदेव सिंह लक्खेवाली, इकबाल सिंह व समूह गांव वासियों ने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से मांग की कि उक्त गरीब परिवार की आर्थिक तौर पर सहायता की जाए।

Anjna