मरणव्रत पर बैठे किसान को पुलिस ने जबरन उठवाया(Watch video)

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 08:21 AM (IST)

धूरी (जैन): भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल द्वारा गन्ना मिल की ओर फंसी किसानों की करोड़ों रुपए की रकम की अदायगी करवाने की मांग को लेकर स्थानीय शूगर मिल के गेट समक्ष शुरू किए गए मरणव्रत पर बैठे उजागर सिंह को आज सायं सवा 5 बजे पुलिस स्टेशन सिटी धूरी की पुलिस जबरन उठा कर ले गई। इस मौके हुई खींचतान में संघर्ष कर रहे कई किसानों की पगडिय़ां भी उतर गई तथा बाद में किसानों द्वारा शिंगारा सिंह को मरणव्रत पर बैठा दिया गया। इस मौके कुल हिंद किसान सभा के महासचिव मेजर सिंह पुनांवाल, जिला प्रधान अतबार सिंह बादशाहपुर, जरनैल सिंह जहांगीर, निर्मल सिंह घन्नौर, आप नेता डा. अनवर भसौड़ आदि ने पुलिस की आज की कार्रवाई की ङ्क्षनदा करते हुए पुलिस पर अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि भले ही पुलिस द्वारा सरकार की शह पर पहले महिन्द्र सिंह और आज उजागर सिंह को जबरन उठा कर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है लेकिन संघर्ष कर रहे संगठन के पास मरणव्रत पर बैठने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है और जब तक गन्ने की पिछली और मौजूदा अदायगी नही की जाती, तब तक संघर्ष लगातार जारी रहेगा।

Anjna