अकाली दल को झटका, फरीदकोट प्रशासन ने 'पोल खोल रैली' पर लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 02:50 PM (IST)

फरीदकोट (हाली, जगतार, परमीत): बेअदबी मामले पर जस्टिस रंजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट पेश होने के बाद अपनी खत्म हो चुकी साख को बचाने में लगे अकाली दल को एक और झटका लगा है।

फरीदकोट में 16 सितंबर को की जाने वाली पोल खोल रैली को प्रशासन ने मंज़ूरी देने से इंकार कर दिया है। प्रशासन ने अंदेशा ज़ाहिर किया है कि अकाली दल की इस रैली का लोगों की तरफ से काफ़ी विरोध किया जा रहा है, जिससे माहौल ख़राब हो सकता है। इसके चलते प्रशासन ने अकाली दल की इस रैली पर रोक लगा दी है। 


बता दें कि पहले यह रैली कोटकपूरा में 15 सितम्बर को की जानी थी लेकिन कुछ सिख संगठनों के विरोध के बाद अकाली दल ने इस रैली के लिए जगह और तारीख दोनों बदल दिए थे। बावजूद इसके सिख संगठनों द्वारा प्रशासन को मांग पत्र सौंप कर अकाली दल की इस रैली पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी। 

Vatika