फरीदकोट के पहलवान ने ईरान में चमकाया देश का नाम

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 06:29 PM (IST)

फरीदकोट (जस्सी): ईरान के शहर काराज में 2 से 3 अगस्त में हुई पहली अंतर-15 एशिया रैसलिंग चैंपियनशिप में पंजाब के एक की पहलवान, अर्शदीप का चुनाव हुआ था। बाबा फरीद कुश्ती अखाड़े फरीदकोट के इस पहलवान अर्शदीप सिंह का चुनाव  85 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय ग्रीको रोमन स्टाईल कुश्ती में हुआ। अर्शदीप सिंह ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए देश के सिल्वर मैडल जीत कर, फरीदकोट, पंजाब व भारत का नाम रोशन किया है। 

अर्शदीप सिंह का चुनाव रैसलिंग फैडरेशन आफ इंडिया की ओर से किया गया था। इस संबंध में बाबा फरीद कुश्ती अखाड़े के प्रधान रणजीत सिंह बराड़ भोलूबाला ने बताया कि ईराक में इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से 10 पहलवानों ने भाग लिया था। पंजाब में मात्र एक ही पहलवान का चुनाव हुआ है वे अर्शदीप सिंह हैं। 

10 पहलवानों की इस टीम के कोच भी फरीदकोट स्पोट्र्स विभाग के कोच इंद्रजीत सिंह को जिम्मेवारी दी गई थी। इंद्रजीत सिंह भी निरंन्नर बाबा फरीद कुश्ती अखाड़े में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर रणजीत सिंह बराड़ ने बताया कि जल्द ही अर्शदीप सिंह को फरीदकोट में सम्मानित किया जाएगा।
 

Des raj