गुरलाल पहलवान हत्या मामले में मुख्यमंत्री ने दी सख्त कार्रवाई के आदेश

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 12:48 PM (IST)

चंडीगढ़: फरीदकोट में यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान और जिला परिषद मैंबर गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या मामले को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने डी.जी.पी. को सख़्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरलाल सिंह की हत्या से सदमा पहुंचा है। घटना की तेज़ जांच को यकीनी बनाने और इस जघन्य काम के लिए ज़िम्मेदार दोषियों को पकड़ने के लिए डी. जी. पी. पंजाब दिनकर गुप्ता को आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्या कांड के आरोपियों को बख़्शा नहीं जाएगा।

इस तरह हुई थी घटना
कोटकपूरा रोड पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने गुरुवार दोपहर फरीदकोट यूथ कांग्रेस के ज़िला प्रधान और ज़िला परिषद मैंबर 40 वर्षीय गुरलाल सिंह पहलवान की गोलियां मार कर हत्या कर दी । घटना के समय गुरलाल अपनी कार में बैठने लगा था तो हमलावरों ने उस पर करीब 12 -13 फायर किए, जिनमें से 5 गोलियां गुरलाल को लगीं, जिस कारण वह सड़क पर गिर गया जबकि एक गोली गुरलाल के सिर को चीरती हुई आर-पार हो गई। अस्पताल में डाक्टरों ने गुरलाल को मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फ़रार हो गए। 

Content Writer

Vatika