Farishte Yojana: पंजाब के इस जिले के 23 अस्पताल हुए शामिल, मिलेगा मुफ्त इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2024 - 04:17 PM (IST)

मुक्तसरः पंजाब में लोगों की जान की सुरक्षा के लिए फरिश्ते स्कीम का आगाज हुआ है। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए लोगों की अनमोल जानें बचाना है। फरिश्ते योजना के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके लिए पंजाब में 384 अस्पतालों को रजिस्टर्ड किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के मुक्तसर जिला के 23 अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है। इनमें नौ सरकारी व 14 निजी अस्पताल रखे गए हैं। इस योजना के लागू होने के बाद से फिरश्ते स्कीम में शामिल किए गए अस्पतालों में अभी तक फ्री इलाज वाला कोई भी मरीज नहीं आया है। इसका एक कारण यह है कि इस योजना में शामिल किए गए अस्पतालों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कोई प्रयत्न नहीं किया गया है, जिस कारण आमतौर पर लोगों में जागरूकता की कमी पाई जा रही है।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए फरिश्ते स्कीम शुरु की गई है। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले को अस्पताल पहुंचाने वाले के लिए इनाम के तौर पर 2000 रुपए पुरस्कार की राशि निश्चित की गई है। इस बात को यकीनी बनाया गया है कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले से पुलिस द्वारा कोई पूछताछ नहीं की जाएगी जब तक वह पूछताछ के लिए खुद चश्मदीद गवाह बनने के लिए तैयार नहीं होता। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Content Editor

Neetu Bala