दिल्ली बॉर्डर पर हकों की जंग लड़ रहे 8वें किसान की मौत, परिवार कर रहा था लौटने का इंतजार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 01:00 PM (IST)

मोगा (विपन): दिल्ली के टिकरी बार्डर पर खेती कानूनों के खिलाफ मोर्चा लगा कर सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों में से मोगा के गांव खोटियां के किसान मेवा सिंह (45) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो बीते 12 दिन में यह 8वें किसान की मौत हुई है। किसानों के संगठनों ने उनकी मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के अड़ियल रवैये के कारण पहले भी किसानों की प्रदर्शन के दौरान मौतें हो चुकी है। उधर, मृतक किसान का परिवार आस लगाए बैठा था कि जंग जीतने के बाद यह किसान घर लौटेगा। 

बताया जा रहा है कि  मृतक किसान मेवा सिंह पिछले 7 दिनों से लगातार किसानी मांगों के लिए संघर्ष कर रहा था और गत रात दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मेवा सिंह परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। वहीं गांववासियों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि पीड़ित परिवार की अधिक से अधिक मदद की जाए। बता दें कि इससे पहले सब -डिविज़न तलवंडी साबो के गांव लालेआणा के किसान लखवीर सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

Vatika

Related News

''जिनके परिवार ने अफजल गुरु को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी...'', आतिशी के CM बनने पर स्वाति मालीवाल का तीखा हमला

स्वदेश लौटे पैरालंपिक पदक विजेता, दिल्ली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

कोलकाता के RG कर हॉस्पिटल में युवक की मौत के बाद हंगामा, परिवार का दावा- डॉक्टर के उपलब्ध नहीं होने से हुई मौत

UP: हत्या के केस में जेल गया, सजा काट 9 साल बाद लौट रहा था; घर पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

एक-एक करके सब छिन लिया... विनाशकारी भूस्खलन में पहले परिवार को खोया अब एक्सीडेंट में मंगेतर की मौत

2 माह पहले पढ़ाई के लिए UK गए पंजाबी किशोर की संदिग्ध मौत, परिवार को नहीं हो रहा यकीन

पाकिस्तान में आंधी-तूफान कारण परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

सुबह- सुबह खाटू श्याम मंदिर जा रहे एक परिवार की कार का हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, 6 की मौत, 3 घायल

आधी रात को काल बन कर आई ऐसी मौत कि....मासूम बच्चे समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की ले गई जान

Doctor Case: डॉक्टर के परिवार को पैसे ऑफर नहीं किये गए... CM ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से मांगा सबूत