दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जा रहे 16 साल के किसान की सड़क हादसे में मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 11:32 AM (IST)

होशियारपु/करनाल (काम्बोज): दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पंजाब से जा रहे एक युवा किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।



जानकारी के अनुसार गुरजिन्द्र सिंह (16 ) निवासी गांव ठाणा, जिला होशियारपुर पंजाब किसानों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहा था। गुरजिंद्र सिंह ट्राली में सबसे पीछे की साइड में बैठा था।  नमस्ते चौक के पास फ्लाईओवर पर वह अचानक ट्राली से नीचे गिर गया और पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरजिंद्र सिंह ने इसी वर्ष अपनी 10वीं कक्षा पास की थी। स्मरण रहे कि करनाल में मंगलवार को भी सड़क हादसे में 2 किसानों की मौत हुई थी। मंगलवार को ही देर रात एक और किसान की मौत हो गई। सैक्टर-4 चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Vatika