भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सतलुज नदी के तेज बहाव में डूबा किसान, तलाश जारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 12:24 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सतलुज नदी में पानी के तेज बहाव में एक किसान के बह जाने की खबर प्राप्त हुई है। बीएसएफ द्वारा मोटर बोटस से पानी में फंसे किसान की तलाश की जा रही है। उक्त स्थान पर किसान के परिजन, गांवों के लोग और गोताखोर मौके पर पहुंच गए।

लोगों ने बताया कि बीएसएफ चेक पोस्ट दोना तेलु मल्ल के क्षेत्र के किसान प्रतिदिन सतलुज नदी के रास्ते अपनी जमीन पर खेती करने जाते हैं। आज शाम जब 4 किसान नदी के बीच में रस्सी पकड़कर अपने गांव की ओर आ रहे थे तो अचानक एक किसान अमरीक सिंह (47) पीछे रह गया और पानी के तेज बहाव में अचानक बह गया। यह खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोग प्रशासनिक अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमरीक सिंह के छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह एक गरीब किसान परिवार से हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Kamini