किसान-मजदूर जत्थेबंदियों ने की जमकर नारेबाजी, केंद्र सरकार को दी यह चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 12:57 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): किसान मजदूर जत्थेबंदी की तरफ से 29 जनवरी को सिंघु बार्डर में दिल्ली मोर्चो में भाजपा के नेता और पुलिस की तरफ से किए हमले के दोषियों पर पर्चे दर्ज करने की मांग को लेकर पंजाब भर में 60 जगहों पर प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के पुतले फूंके गए हैं और जमकर केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी की गई है गोल्डन गेट में प्रदर्शन के बाद जानकारी देते हुए हुए किसान मजदूर संघर्श समिति पंजाब के राज्य जनरल सचिव सरवण सिंह पंधेर, राज्य दफ्तर सचिव गुरबचन सिंह चब्बा, रणजीत सिंह कलेर बाला ने बताया कि भाजपा और आर.एस.एस. की तरफ से दिल्ली पुलिस की मिलीभुगत के साथ 29 जनवरी 2021 को सिंघु बार्डर पर किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब की स्टेज उखाड़ने के लिए हमला करके 150 किसानों, मज़दूरों, महिलाओं को घायल करने वाले प्रदीप खत्री, अमन डबास समेत सैंकड़ों पर पर्चे और गिरफ्तार न करने विरुद्ध गोल्डन गेट अमृतसर समेत 60 जगहों पर बड़े जलसा करके मोदी सरकार के पुतले फूंके गए। 

यह भी पढ़ेंः विधानसभा मतदानः नहीं मानी हाईकमान तो कैबिनेट मंत्री तृप्त बाजवा कर सकते हैं यह ऐलान

किसान नेताओं ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार की तरफ से मानें हुई मंगें लागू न करने विरुद्ध सयुंक्त किसान मोर्चे की तरफ से 31 जनवरी को देश व्यापक विश्वासघात दिन मनाने के दिए निमंत्रण के अंतर्गत पंजाब भर में केंद्र सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। किसान नेताओं ने आगे बताया कि भाजपा के बड़े नेताओं जैसे अमित शाह, राजनाथ सिंह के साथ प्रदीप खत्री, अमन डबास और अन्य गुंडों की फोटो मौजूद हैं। हमला करते समय पर की वीडियो में उक्त गुंडे और बड़े अफसर साफ दिखाई दे रहे थे। यू.पी. में गुंडातंत्र को खत्म करने के बयान देने वाले गृह मंत्री अमित शाह को किसानों, मजदूरों पर हमला करके घायल करने वाले गुंडे नहीं दिखाई दे रहे। इस घटना ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री का कुरूप रूप चेहरा पूरी तरह नंगा किया है। किसान नेताओं ने अलग-अलग स्थान पर मुजाहरों को संबोधन करते मांग की कि 28 और 29 जनवरी 2021 को जत्थेबंदी की स्टेज पर हमला करने वाले वीडियो में दिखाई दे रहे दोषी प्रदीप खत्री, अमन डबास और अन्य पर तुरंत पर्चे दर्ज करके गिरफ्तार किया जाए नहीं तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News