सिंघु बॉर्डर में हुए नौजवान के कत्ल की किसान नेता चढ़ूनी ने की निंदा

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 04:20 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार) : सिंघु बॉर्डर में नौजवान का बेरहमी से कत्ल करने के बाद लाश को बेरिकेट में लगाने की घटना पर किसान नेता गुरनाम सिंह ने निंदा की है। फरीदकोट पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से मोर्चे को नुक्सान पहु्ंचता है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से मीटिंग की जा रही है, जिसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा। इसी बीच  उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि 2022 के चुनाव के दौरान उनको राजनीतिक विकल्प खोजना होगा, जिसको लेकर वह तैयारी कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने लोगों का सहयोग भी मांगा है। उन्होंने कहा कि लोगों की सहमति और उनका सहयोग मिल रहा है।

वे आगे कहते है कि सिर्फ माला जपने से मसले हल नहीं होंगे क्योंकि 10 महीने से संघर्ष चल रहा है। लगभग 700 किसानों की जानें जा चुकीं हैं। फिर भी सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा। इस मसले के हल के लिए राजनीति में आकर इसी भाषा में जवाब देना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह मोर्चे का फायदा उठाने की कोशिश नहीं कर रहे बल्कि समय की मांग के चलते राजनीति का विकल्प चुन रहे थे। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal